टीवी जांच को लेकर लगाया गया शिविर

टीवी जांच को लेकर लगाया गया शिविर

By RAJKISHOR K | March 19, 2025 6:45 PM

अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत एपीएचसी दुर्गापुर में बुधवार को शिविर लगाकर टीबी रोग की जांच की गयी. इस दौरान कई लोगों का एक्स-रे किया गया एवं स्पुटम जांच के लिए लिया गया. इसे लेकर लोग भी जागरूक दिखे एवं लाईन में लगकर लोगों ने जांच कराया. एसटीएस दीपक कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर से जिले में 100 दिवसीय टीबी जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में जांच किया जा रहा है. टीवी फ्री पंचायत के तहत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने एपीएचसी, डब्ल्यू एचसी पर एक्स-रे वाहन भेज कर टीवी रोग का जांच करवाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य को पूरा किया जा सके. बताया कि जांच के दौरान कई लोगों का एक्स-रे जांच किया गया. आयोजित जांच कैंप के दौरान डॉक्टर साकेश कुमार, एसटीएस दीपक कुमार, एलटी पंकज कुमार, एसटीएसएस सुरेन्द्र कुमार, एक्स-रे एलटी रोहित कुमार तथा डब्ल्यू एच पी कर्मी एवं आशा कर्मी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है