बिना अनुज्ञप्ति खाद- बीज बेचने पर होगी कार्रवाई: कृषि पदाधिकारी
बिना अनुज्ञप्ति खाद- बीज बेचने पर होगी कार्रवाई: कृषि पदाधिकारी
फलका ई-किसान भवन में शनिवार क़ो प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने की. जबकि बैठक में बीडीओ सन्नी सौरव, बीएओ सौरभ कुमार, आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप प्रभा, नंद शरण चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष परमानंद शर्मा, पिंटू यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रमुख ने निगरानी सदस्यों को उर्वरक एवं कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने निगरानी समिति में उपस्थित सदस्यों को नियमित रूप से उर्रवरक उपलब्धता एवं बिक्री की निगरानी करने का अनुरोध किया. बीएओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में उर्वरकों की उपलब्धता,गुणवत्ता और वितरण में पूरी पारदर्शिता को लेकर समय-समय पर खाद दुकानों की आवश्यक जांच की जायेगी. खाद बिक्री में निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने की शिकायत मिलने पर वैसे खाद विक्रेताओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. सभी उर्वरक विक्रेताओं को हर हाल में प्रतिष्ठान में लगी मूल्य तालिका को अपडेट रखने के साथ-साथ भंडार एवं विक्री पंजीयन अद्यतन रखने की बात कही. बीडीओ के द्वारा सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों को पोस से बिल किसानों को उपलब्ध कराने के बात कही. बैठक के माध्यम से गैर अनुज्ञप्ति धारी उर्वरक बेच रहे दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि पकड़े जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कार्रवाई की जाए सकती है. बिना अनुज्ञप्ति का उर्वरक, बीज, कीटनाशक बेचना बंद करें. कृषि समन्यवक राकेश रौशन, अरुण कुमार रंजन, कार्यपालक सहायक मनकिशोर कुमार, उर्वरक विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, जावेद आलम, मनोज कुमार, राहुल कुमार, मनीष गुप्ता, नित्यानंद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
