बच्चों के बेहतर जीवन में दादा-दादी व नाना-नानी की भूमिका महत्वपूर्ण: लियाकत
बच्चों के बेहतर जीवन में दादा-दादी व नाना-नानी की भूमिका महत्वपूर्ण: लियाकत
– केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया ग्रेंड पेरेंट्स दिवस कटिहार स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को ग्रैंड पेरेंट्स दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से विद्यालय के प्राथमिक संभाग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन लियाकत अली खान एवं हमीदा बानो थे. कार्यक्रम में उनके आगमन पर विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल एवं यादगार बनाया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य असद अली खान तथा प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने किया. प्राचार्य असद अली खान के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापक अमित कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक संभाग के सभी शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि कैप्टन लियाकत अली खान ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाले अनुशासित, सुरक्षित एवं उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाने वाला माहौल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयुक्त है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल दादा-दादी एवं नाना-नानी से आग्रह किया कि वे अपने नाती-पोतों से हमेशा जुड़े रहें. बुजुर्गों और बच्चों का यह संबंध संस्कार, प्रेम और सीख का अमूल्य आधार होता है. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी. जिनका निर्देशन अंतरा चक्रवर्ती, साजिया नाजिश तथा मीनू वर्मा द्वारा किया गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वागतगीत, गणेश वंदना, बाल वाटिका के बच्चों का नृत्य, थीम आधारित स्किट एवं नृत्य, ””दादा जी की छड़ियां”” नृत्य एवं हरियाणवी नृत्य भी सम्मिलित थे. मंच संचालन हर्षित कुमार, हरिओम एवं श्री रवि कुमार जी ने किया. बुजुर्ग अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेलकूद का आयोजन आलोक कुमार मीणा के नेतृत्व में किया गया. जिसमें अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. अंत में प्राचार्य संबोधन एवं प्रधानाध्यापक अमित कुमार के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के आयोजन में पीजीटी सीएस शम्स तबरेज, पीआरटी संगीता कुमारी व कुमार धीरज आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
