आमसभा में आंदोलन को लेकर बस स्टैंड संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
आमसभा में आंदोलन को लेकर बस स्टैंड संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
– शहीद जगदेव बाबू के नाम से हो बस स्टैंड का नामकरण कटिहार निवनिर्मित बस स्टैंड उदामा रहिका परिसर में एक आम सभा का आयोजन किया गया. आमसभा के दौरान बस स्टैंड संघर्ष समिति का गठन किया गया. अध्यक्ष के रूप में त्रिभूवन कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह, सचिव वीरेन्द्र कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष धमेन्द्र कुमार एवं उपसचिव के रूप में रविन्द्र कुमार सिंह को मनोनीत किया गया. आमसभा में सर्वसम्मति से कई बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया. जिसमें भविष्य में पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन को लेकर सहमति बनी. संघ के अध्यक्ष त्रिभूवन कुमार सिंह ने बताया कि संघ पांच सूत्री मांगों को लेकर शीघ्र ही बस स्टैंड के प्रांगण में आंदोलन करेगी. मुख्य रूप से बस स्टेैंड से बस परिचालन, बस स्टैंड के परिसर में कचरा कैम्पिंग बंद हो, बस स्टैंड का नामकरण शहीद जगदेव बाबू के नाम पर हो, बस स्टैंड मे स्थायी पुलिस चौकी का निर्माण हो, सर्वसम्मति से बस स्टैंड निर्माण में उच्च स्तरीय जांच की मांग सहित अन्य निर्णय लिया गया. इस मौके पर बस स्टैंड संघर्ष समिति के सदस्यों के अलावा कई गांव वाले भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
