प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मचारी कटिहार से आकर कर रहे ड्यूटी

प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मचारी कटिहार से आकर कर रहे ड्यूटी

By RAJKISHOR K | November 24, 2025 6:45 PM

– समय पर प्रखंड व अंचल में नहीं रहने के कारण कार्य हो रहा प्रभावित प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित प्रखंड व अंचल कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए बनाया गया आवास जर्जर हाक गया है. अधिकांश कर्मचारी व पदाधिकारी यहां नहीं रहकर जिला मुख्यालय में रह रहे हैं. कार्य पर असर पड़ रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड व अंचल आवास जर्जर रहने से प्रखंड व अंचल पदाधिकारी और कर्मचारी यहां नहीं रहते हैं. वर्षों से विभिन्न तरह का काम काफी लंबित है. जिला का बहना बनाकर मुख्यालय से प्रखंड एवं अंचल कर्मचारी फरार रहते हैं. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के ग्रामीणों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रखंड एवं अंचल के जर्जर आवास को शीघ्र मरम्मति कर पदाधिकारी व कर्मचारियेां को यहां रहने का निर्देश देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है