भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष का गेड़ाबाड़ी में किया गया स्वागत
भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष का गेड़ाबाड़ी में किया गया स्वागत
कोढ़ा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा का नगर पंचायत गेड़ाबाड़ी स्थित कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी की अगुवाई में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भारतेंदु मिश्रा के आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया. रवि चौधरी ने कहा कि कोढ़ा विधानसभा में एक बार फिर कमल का फूल लहरायेगा और भाजपा का विधायक क्षेत्र से विजयी होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
