पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की मनायी गयी जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की मनायी गयी जयंती

By RAJKISHOR K | December 25, 2025 7:31 PM

कटिहार पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, राजनीति के भीष्म पितामह, जन-जन के प्रेरणा स्रोत अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर गुरूवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री, तारकिशोर प्रसाद ने अपने आवास पर भाजपा नेता और सहयोगियों के साथ अटल बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान उनके सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और कवि हृदय को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व वह कृतित्व को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. भाजपा नेता बबन झा, चंद्रशेखर जायसवाल, कृष्णानंद राय, बिट्टू घोष, अमित साह, राकेश कुमार साह, घनश्याम कुमार, श्याम सुंदर चौधरी, दिलीप भारती, संजय सिंह, दिनेश पांडे आदि ने भी अटल जी को पुष्प अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है