कोढ़ा में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
कोढ़ा में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
चालक ट्रक सहित पकड़ा गया; मृतक की पहचान अब तक अज्ञात कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी–सेमापुर सड़क मार्ग पर रामपुर पंचायत के हरपुर चौक के निकट नसीम लकड़ी दुकान के समीप सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. सेमापुर की ओर जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और उसे अज्ञात माना जा रहा है. टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और उसे कब्जे में ले लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने कोढ़ा थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की. ग्रामीणों की सक्रियता से ट्रक चालक के फरार होने की कोशिश नाकाम हो गयी. मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
