स्कॉर्पियो व बाइक की टककर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फलका थाना क्षेत्र के कोढ़ा-फलका सड़क मार्ग पर निसुंदरा पुल के समीप मंगलवार को अहले सुबह स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
फलका. फलका थाना क्षेत्र के कोढ़ा-फलका सड़क मार्ग पर निसुंदरा पुल के समीप मंगलवार को अहले सुबह स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राहगीरों की सूचना पर फलका पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल बाइक चालक को फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी युवक की हालत नाजुक देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक घायल युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, चांदपुर विष्णुचक निवासी विकास राम पिता राजू राम अपने बाइक से फलका की ओर से गेड़ाबाड़ी जा रहा था. विपरीत दिशा से सोनू आलम, जिसने एक दिन पहले ही स्कार्पियो खरीदा था, वह अपने घर फलका आ रहा था. बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो में सीधे टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक विकास राम गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर फलका थानाध्यक्ष रवि कुमार राय घटना स्थल पर पहुंच कर बाइक व स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
