बैंक के पास खड़ी बाइक की चोरी, प्राथमिकी
बैंक के पास खड़ी बाइक की चोरी, प्राथमिकी
कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नीचे सोमवार की दोपहर बाइक चोरी की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, महिनाथपुर निवासी नंदलाल मेहता सोमवार को करीब दोपहर 2:20 बजे अपने घर से स्टेट बैंक गेड़ाबाड़ी बाजार किसी कार्य से पहुंचे थे. नीले रंग की हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 39 जेड 8453 बैंक के नीचे खड़ी कर बैंक के अंदर प्रवेश किया. नंदलाल मेहता जब करीब पांच मिनट बाद बैंक से बाहर निकले, तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. घटना के बाद उन्होंने काफी खोजबीन की पर सफलता नहीं मिली. पीड़ित नंदलाल मेहता ने कोढ़ा थाना पहुंचकर बाइक चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दो शातिर बाइक चोर बाइक लेकर भागते सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद कोढा पुलिस जांच में जुटी है. लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है. जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
