लालू-राबड़ी शासन में 15 साल बिहार को लूटकर बर्बाद किया, चिराग
लालू-राबड़ी शासन में 15 साल बिहार को लूटकर बर्बाद किया, चिराग
बलरामपुर (कटिहार) बलरामपुर प्रखंड के कानसोई उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) की प्रत्याशी संगीता देवी के पक्ष में बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया. कहा यह चुनाव तय करेगा कि हमलोगों का आने वाले पांच वर्षों का भविष्य कैसा है. अगला पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल के तौर पर होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. केंद्र में अगले 4-5 साल तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार रहने वाली है. इसमें बलरामपुर विधानसभा की जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाला विधायक एनडीए का होना चाहिए. बलरामपुर का विकास सत्ताधारी पार्टी के विधायक ही कर सकते हैं. बलरामपुर विधानसभा में यह सुनहरा अवसर है. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनाना हो, उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, उज्ज्वला योजना देना हो या, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज जैसे गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. देश में 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन की वृद्धि, मुफ्त बिजली, महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए जीविका के तहत दस दस हजार रुपए की पहली किस जारी की गई है. उन सब महिलाओं को दो लाख रुपए और दिए जायेंगे. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दो गठबंधन घटक दल आपस में एक दूसरे को सम्मान ना दे सके वो आपको या मुझे क्या सम्मान देंगे. इन लोगों ने 15 साल तक बिहार को लूटने और बर्बाद करने का काम किया. लोगों को 90 के दशक को याद दिलाया. शाम के बाद सूर्यास्त होने के बाद कोई महिला तो क्या पुरुष भी घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था. मूलभूत ज़रूरतें की ढांचे को ध्वस्त करने का काम उसे राजद की सरकार के द्वारा किया गया था. राजद ने जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम किया. हम लोगों को एमवाई समीकरण में बांटने का काम किया. सालों तक मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर रखा. जब देने की बारी आई तो कुछ नहीं दिया. अब मुसलमान को तय करना है कि कब तक उनको डर कर रहना है. समर्पण के बाद भी मुसलमान को कुछ नहीं मिला. खुद के परिवार का विकास किया. पत्नी को मुख्यमंत्री बेटा, बेटी को सांसद विधायक बनाया. किसी दूसरे यादव को कुछ नहीं देने का काम किया. उन्होंने कहा कि मेरा भी एम वाई समीकरण है. पर मेरे एम वाई समीकरण में एम से महिला और वाई से युवा है. उन्होंने जात-पात धर्म मजहब से उठकर मतदान करने की अपील की. मौके पर बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लु बास्की, भाजपा नेता पिंटू यादव, विजय शाह, भरत लाल दास, प्रणव दास, मानिक चंद्र दास, जदयू नेता कमल चंद्र दास, पंकज महतो, मंच पर एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
