बिहार के इस जिले में 118 करोड़ से बनेगा नया रोड ओवर ब्रिज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
Bihar News: कटिहार जंक्शन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. मंत्रालय ने मुकुरिया इंड पर 118.61 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2 लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दी है.
Bihar News: कटिहार जंक्शन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. मंत्रालय ने मुकुरिया इंड पर 118.61 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2 लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दी है. यह आरओबी मौजूदा लेवल क्रॉसिंग गेट KM-2 और KK-1 की जगह लेगा, जो कटिहार-दंडखोरा और कटिहार-मियाना सेक्शन के बीच आते हैं.
जाम की समस्या से मुक्ति को पहल
यह लेवल क्रॉसिंग राज्य राजमार्ग 98 को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ने वाली व्यस्त सड़क पर स्थित है. यहां ट्रेनों के आवागमन के दौरान गेट बंद होने से लंबे समय तक जाम लग जाता है. ट्रैफिक सेंसस 2024 के अनुसार, इन क्रॉसिंग्स पर टीवीयू क्रमशः 1,11,420 और 2,91,024 दर्ज किए गए है, जो पिछले सालों में रेल और सड़क परिवहन दोनों में तेज वृद्धि को दर्शाता है. इसी समस्या की वजह से आरओबी निर्माण की जरूरत महसूस की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
निर्माणाधीन आरओबी में 30 स्पैन का पीएससी गर्डर वायडक्ट और 2 स्पैन का स्टील गर्डर वायडक्ट शामिल किया जाएगा. फिलहाल इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है. रेल मंत्रालय का मानना है कि इस आरओबी के बन जाने से न केवल कटिहार क्षेत्र में रेल परिचालन की सुरक्षा और दक्षता बढ़ेगी, बल्कि सड़क से चलने वाले और पैदल यात्रियों को भी जाम से मुक्ति और सुरक्षित आवाजाही मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, इस जिले से नई दिल्ली के लिए मिलेगी सेवा
