पहल: अब 40 प्रतिशत दिव्यांगता पर मिलेगी बैट्री वाली ट्राई साइकिल

पहल: अब 40 प्रतिशत दिव्यांगता पर मिलेगी बैट्री वाली ट्राई साइकिल

By RAJKISHOR K | December 7, 2025 7:15 PM

– दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने जारी की दिशा निर्देश कटिहार राज्य में अब 40 प्रतिशत दिव्यांगता पर ही बैट्री चालित ट्राईसाइकिल मिलेगी. अबतक 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों को ही मिलती थी. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) के तहत 40 फीसदी या उससे अधिक चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों से आवेदन मांगा है. लाभार्थी बुनियाद केंद्र या जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है. आवेदन के लिए आधार कार्ड आय प्रमाणपत्र, निवास सत्यापन, 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, रोजगार या अध्ययन संबंधी प्रमाणपत्र आवश्यक है. योजना के लिए पात्र ऑफिसियल वेबसाइट दिव्यांगजन पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते है. कोषांग के सहायक निदेशक शशांक की ओर से जानकारी दी गयी है कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वालों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल मिलेगी. इससे उनकी जिंदगी आसान बन सकेगी. बैट्री चालित ट्राई साईकिल समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना के द्वारा वर्त्तमान में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सचालित राज्य योजना सम्बल के तहत कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण किया जा रहा है. इसमें एक विशेष श्रेणी के चलन्त (लोकोमोटर) दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगारपरक व्यक्तियों के पढ़ाई एवं रोजगार के लिए अत्यधिक दूर जाना पड़ता है तथा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय अथवा रोगजार स्थल तक दूर जाने में हस्त चालित ट्राई साईकिल से काफी पेरशानी का सामना करना पड़ता है. इसी परिप्रेक्ष्य में ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है