बरारी विधानसभा चुनाव 2025: 1952 से अबतक विधानसभा चुनाव में तारीखों व चरणों में आया बड़ा परिवर्तन
बरारी विधानसभा चुनाव 2025: 1952 से अबतक विधानसभा चुनाव में तारीखों व चरणों में आया बड़ा परिवर्तन
– शुरुआती चुनाव एक चरण में लोकसभा व विधानसभा हुआ करता था बरारी विधानसभा में चुनावी पारा सर चढ़कर बोल रहा है. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की डुगडुगी बज चुकी है. सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. इस चुनाव के मद्देनजर भारत का चुनाव आयोग भी इस तैयारी में है कि इस चुनाव को कैसे सुरक्षित व बेहतर तरीके से कराया जाय. ऐसे में राजनीतिक शोर के बीच में लोगों के जेहन में कई सवाल है कि आखिर ये चुनाव कब से हो रहा है. जब से हो रहा है. तब से क्या इसी महीने में होता रहा है चुनाव. पहले कितने चरणों में चुनाव होते थे. बिहार विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का रोचक सफर 1952 में हुआ पहला चुनाव के साथ शुरू हुआ. आजादी के बाद देश में आम चुनाव और विधानसभा का चुनाव एक साथ होते थे. 1952 में पहली बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हुआ था. तब कांग्रेस सबसे मजबूत पार्टी हुआ करती थी. उसके बाद सोशलिस्ट पार्टी का नम्बर था. तीसरे नम्बर पर लेफ्ट की पार्टियां थी. शुरुआती दौर में जब लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव होता था तो एक ही चरण में चुनाव को एक ही दिन में कराया जाता था. लेकिन बाद के दिनों में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक दूसरे से दूर होते गये. चुनाव कई चरणों में होने लगी. विधानसभा व लोकसभा चुनाव एक साथ शुरू के दिनों में चुनाव की ऐसी व्यवस्था की गई थी कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होते थे. 1952 से लेकर 1967 तक लोकसभा और विधानसभा का एक साथ चुनाव कराये गये थे. 1952, 1957, 1962 और 1967 में एक साथ चुनाव कराये गये थे. उसके बाद ये सिलसिला टूट गया. क्योंकि कई राज्यों में सरकार भंग हो गई थी. मध्यावधि चुनाव से बाद में 1971 में लोकसभा का चुनाव भी अपने एक तय समय से एक साल पहले कराये गये थे. तब इंदिरा गांधी के कांग्रेस के बढ़ते कद की वजह से कांग्रेस में ही गुटबाजी हो गई थी. इसलिए 1971 में इंदिरा गांधी ने ही मध्यावधि चुनाव कराए थे. उससे ज्यादा मजबूत होकर उभरी थी. बिहार विधानसभा चुनाव 1952 में एक चरण में 26 मार्च को 1957 में एक चरण में 25 फरवरी को, 1962 में एक चरण में 19 फरवरी को कराय गए थे. लेकिन, 1967 का बिहार विधानसभा चुनाव चार चरणों में 15, 17, 19, 21 फरवरी को कराये गए थे. ये सभी चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही कराये गये थे. मध्यावधि चुनाव का सिलसिला बिहार विधानसभा चुनाव 1967 के बाद पूर्ण काल की सरकार का भी सिलसिला टूट गया. उसके मध्यावधि चुनाव का एक लम्बा सिलसिला शुरु हो गया. बीच में सरकार बहुत कम समय के लिए बनती रही है. पहली बार गैरकांग्रेसी सरकार बनी थी. लेकिन ये ज्यादा दिनों तक चल नहीं पायी. कब कब कितने चरण में हुए चुनाव 1967 के दो साल बाद ही 1969 में बिहार विधानसभा का चुनाव हो गया. हालांकि एक चरण में इस चुनाव को 9 फरवरी को कराया गया था. इसके तीन साल बाद फिर 1972 में बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ. जिसे चार चरण में कराया गया था. जो 5, 7, 9, 11 मार्च को आयोजित किया गया था. 1972 के चुनाव के पांच साल बाद 1977 में चुनाव हुए. जिसे तीन चरण में आयोजित किया गया था जो 11, 12 और 14 जून को चुनाव हुए थे. 1990 में लालू बने सीएम हालांकि 1977 में दूसरी बार गैरकांग्रेसी सरकार बिहार में बनी थी. लेकिन, ये भी तीन साल से ज्यादा नहीं चल पायी. 1980 में फिर चुनाव हुए जिसे एक चरण में 31 मई को कराया गया था. इस चुनाव के बाद 2005 तक मध्यावधि चुनाव नहीं हुए. 1985 में दो चरण में 2 और 5 मार्च को चुनाव कराये गये. एक ही चरण के चुनाव में लालू बने सीएम. 1990 में 27 फरवरी को एक चरण में चुनाव कराए गये. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बने थे. 1995 में पांच चरण में चुनाव कराये गए थे. 11, 15, 21, 25, 28 मार्च को चुनाव हुए. 2000 में फरवरी महीने में 12, 17, 22 फरवरी को तीन चरणों में चुनाव कराय गए थे. नीतीश कुमार बने सीएम 2005 में बिहार में दो बार चुनाव हुए थे. पहला चुनाव 3, 15, 23 फरवरी को तीन चरणों में हुए थे. जिसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी को बहुमत नहीं होने के कारण बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. उसके बाद 2005 में 18, 26 अक्तूबर और 13, 19 नवंबर को चार चरणों में चुनाव कराया गया. जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने.यहां से अक्तूबर-नवंबर में चुनाव 2005 में नीतीश कुमार के फुल मिजॉरिटी में आने से अबतक अक्तूबर-नवम्बर महीने में चुनाव होते आ रहे हैं. 2010 में 21, 24, 28 अक्तूबर एवं 1, 9, 20 नवंबर को छह चरण में 2015 में 12, 16, 28 अक्तूबर एवं 1, 5 नवंबर को पांच चरण में और 2020 में 28 अक्तूबर 3 नवंबर एवं 7 नवंबर को तीन चरणों में चुनाव कराय गये. दो चरणों में कराये जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव प्रथम चरण 6 नवम्बर को 121 एवं द्वितीय चरण 11 नवम्बर को विधान सभा का मतदान होना है. चुनावी पाड़ा सर चढ़कर बोल रहा है. चुनावी प्रचार के शोर से वातावरण पूरी तरह गूंज रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
