माई बहिन मान योजना को चलाया जागरूकता अभियान
माई बहिन मान योजना को चलाया जागरूकता अभियान
बलिया बेलौन महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान को ध्यान में रखकर कांग्रेस द्वारा शुरू की गई माई बहिन मान योजना की जानकारी के लिए कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में महिला संवाद से योजना की जानकारी दी गयी. शुभारंभ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, जाकिर हुसैन ने की. महिलाओं के बीच योजना के उद्देश्यों और लाभों को विस्तार से साझा किया. बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, युवतियां और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. कहा यह योजना महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओं की भागीदारीऔर अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सहायता के साथ साथ 2500 रू प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जायेगी. अतिरिक्त, महिला कल्याण, स्वावलंबन और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और अभियान भी चलाया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया. आपदा से बचाव की दी गयी जानकारी बलिया बेलौन ग्राम पंचायत मधाइपुर के पंचायत भवन भैलागंज में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचाव की जानकारी देते हुए बताया की मानसून का बारिश शुरू हो गया है. ऐसे में बाढ़ आने संभावना को देखते हुए लोगों को आपदा से बचाव की जानकारी देते हुए कहा की बाढ़ आने की स्थिति में डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में लोगों को एक दूसरे की सहयोग करने की जरूरत है. आपदा से बचाव की जानकारी से बहुतों की जान बच सकती है. मुखिया असरार अहमद ने बताया की अग्नि कांड, ब्रजपाल, सांप का डसना, बाढ़ आदि आपदा से बचाव की जानकारी जरुरी है. साथ ही कहा की स्थानीय तौर पर तैराक को प्रशिक्षण कराने की जरूरत है. ताके बाढ़ जैसे आपदा के समय इस का सहयोग लिया जा सके. उन्होंने कहा की बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत यह जरूरी है. आपदा से बचाव की जानकारी दिये जाने पर लोगों को इस का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर असरार अहमद, रवि रजक, सिद्दीक, गुरूदेव, शंकर मलिक सहित एसडीआरएफ की टीम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
