विधानसभा चुनाव: द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
विधानसभा चुनाव: द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मियों के लिए जारी किया निर्देश कटिहार बिहार विधान सभा निर्वाचन के निमित्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मी यथा माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, मतदान अधिकारी दो व मतदान अधिकारी तीन के रूप में करते हुए द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 29-10-2025 से 02-11-2025 तक निर्धारित किया गया था. कुल 18 कर्मी अनुपस्थित पाये गये है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के पत्रांक-132/ कार्मिक, दिनांक 04-11-2025 द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण की तिथि का वेतन स्थगित करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई प्रारंभ करने के संबंध में संबंधित कर्मी से अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण पृच्छा का प्रतिउत्तर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को आदेश दिया गया है कि दिनांक 09-11-2025 को अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर मतदान कार्यों का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई करने की बाध्यता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
