विधानसभा चुनाव 2025: रोजगार व विकास की बात करने वाले को करें मतदान

विधानसभा चुनाव 2025: रोजगार व विकास की बात करने वाले को करें मतदान

By RAJKISHOR K | November 2, 2025 7:39 PM

– विभिन्न विद्यालयों में अभाविप ने चलाया शत प्रतिशत मतदान को लेकर अभियान कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर अभाविप, कटिहार पश्चिम इकाई की ओर से हसनगंज प्रखंड के संठीबाड़ी,नवादा, कोठी टोला गाजिया, कलीगंज, दहियरगंज, करुणावा, हसनगंज बाजार के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा युवाओं से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर जागरूक किया गया. आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया. इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद समेत अन्य ने छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान को लेकर अपील की. लोकतंत्र के त्यौहार में मतदाताओं को हमेशा आगे आने की जरूरत है. खासकर शहर की समस्याओं के साथ रोजगार, विकास की बात करने वालों को मताधिकार करने पर बल दिया. इस मौके पर जयकुमार, विशाल सिंह समेत अन्य ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में महती भूमिका का निर्वाहन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है