बाइक चोरी होने को लेकर कोलासी पुलिस शिविर में दिया आवेदन

बाइक चोरी होने को लेकर कोलासी पुलिस शिविर में दिया आवेदन

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 7:13 PM

कोढ़ा शहर के मिरचाईबाड़ी नया टोला निवासी शशि कुमार महतो ने बाइक चोरी हो जाने को लेकर कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन दिया है. शशि कुमार महतो ने आवेदन में जिक्र किया है कि वह इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस में एक कर्मचारी है. वह कंपनी के काम से 11 अगस्त को बिनोदपुर, कोलासी कटिहार के कस्टमर से मिलने आये थे. लौटने के क्रम में दोपहर के 3:00 बजे राजकीय बुनियादी विद्यालय स्कूल कोलासी के गेट के सामने यामाहा एफजेड बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 39 एएच 7759 लगाकर विद्यालय के अंदर अपने मित्र से मिलने गये थे. बाइक वहां पर नहीं था. काफी खोजबीन की परंतु बाइक का कहीं अता पता नहीं चला. इसके बाद कोलासी पुलिस शिविर में आवेदन देकर बाइक ढूंढने को लेकर गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है