निजी स्कूल के सामने जेसीबी से खुदाई से आक्रोशित है लोग

निजी स्कूल के सामने जेसीबी से खुदाई से आक्रोशित है लोग

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 6:58 PM

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. एक निजी स्कूल के ठीक सामने नगर पंचायत की टीम ने अचानक सड़क की खुदाई शुरू कर दी. जिससे रोजाना इसी रास्ते से स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों में सबसे अधिक नाराज़गी इस बात को लेकर दिखा कि मुख्य पार्षद के परिजन की मोबाइल दुकान के पास सड़क की ढलाई नहीं तोड़ी गयी. आसपास के अन्य हिस्सों में कार्रवाई की गयी. लोगों ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करार देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक तरफ सख्ती और दूसरी तरफ छूट देना सवाल खड़े करता है. स्कूल के संचालक अमित राज ने डीएम और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. कहा कि उनका स्कूल मुख्य सड़क से काफी दूरी पर स्थित है. किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करता, फिर भी केवल उनके स्कूल के सामने ही मिट्टी काटकर रास्ता बाधित कर दिया गया. अमित राज ने कहा, हमें कानून पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद है कि जांच में सच सामने आयेगा और न्याय मिलेगा. इधर स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि नगर पंचायत द्वारा की गई कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराई जाय. ग्रामीणों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना ही उद्देश्य था तो पूरे क्षेत्र में समान कार्रवाई की जानी चाहिए थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है