राजवाड़ा में अधूरे सभी कार्य किये जायेंगे पूरे, विधायक
राजवाड़ा में अधूरे सभी कार्य किये जायेंगे पूरे, विधायक
कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के ब्रह्मचारी ग्राम वार्ड संख्या चार में महाकाल सेना की ओर से हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वागत समारोह आयोजित की गयी. विधायक कविता पासवान का स्वागत किया. महाकाल सेना और ग्रामीणों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता, चादर, शॉल भेंट कर जीत की शुभकामनाएं दी. ग्रामीण व महाकाल सेना के सदस्यों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया. सड़क, जलजमाव, पेयजल संकट और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी प्रमुख समस्याएं शामिल रही. लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रतिनिधि इन मुद्दों के समाधान को प्राथमिकता देंगी. विधायक कविता पासवान ने कहा कि आप लोगों का प्यार व आशीर्वाद ही है कि मुझे दूसरी बार विधानसभा पहुंचने का अवसर मिला. मैं आपके भरोसे और स्नेह का हमेशा सम्मान करती हूं. जो काम अब तक अधूरे रह गये हैं. उन्हें पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या से अवगत हैं. जल्द समाधान के लिए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
