स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित

स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित

By RAJKISHOR K | November 7, 2025 6:50 PM

कटिहार भारत स्काउट एवं गाइड जिला कटिहार के तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय स्काउट भवन में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट काशी प्रसाद चौहान ने कहा आज ही के दिन 1950 में संविधान द्वारा भारत स्काउट गाइड को संवैधानिक मान्यता दी गयी. उन्होंने यह भी बताया कि देश में आजादी के पहले स्काउटिंग की अलग अलग संस्था थी. पर आजादी के बाद सभी संस्थाओं को मिलाकर एकत्रित किया और सात नवंबर 1950 को स्काउट गाइड संस्था की स्थापना की गयी. सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया. जिला मुख्य आयुक्त दिनेश दुबे ने स्काउट-गाइड के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारत स्काउट गाइड के क्रिया कलाप को आज के परिप्रेक्ष्य में अति महत्वपूर्ण बताया. कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास, आत्मबल, अनुशासित जीवन शैली बनने का स्काउटिंग-गाइडिंग महत्वपूर्ण माध्यम है. जिला आयुक्त आशीष रंजन, एसोसिएशन ऑफ टॉप एचीवर स्काउट के जिला को ऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट रामबाबू व रोहित कुमार, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका कुमारी, गाइड कैप्टन प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे. स्काउट गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं प्रिया, मुस्कान, आरुषि, कंचन, इशिका, किस्मत, सावित्री, रिया, कविता, श्रेया, चंदा, रोहिणी, निशा, शिवानी,अंजलि, भवानी एवं स्काउट निखिल, नैतिक, ओम, अंकित, बप्पी, आदित्य, आशिफ, अजय, स्पर्श,अफजल, आयुष, गौरव, अंश राज, अमरजीत कुमार स्काउट गाइड ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है