बाढ़ आपदा के समय सभी विभाग समन्वय स्थापित कर करेंगे काम, बीडीओ
बाढ़ आपदा के समय सभी विभाग समन्वय स्थापित कर करेंगे काम, बीडीओ
प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में आपदा को लेकर टीम बिल्डिंग हेड कि बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में सीओ शिखा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के सहायक अभियंता संतोष प्रसाद सिंह, जेई चंद्रशेखर आजाद, रुपेश रंजन, आकाश कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक प्राणपुर पुष्पेन्द्र कुमार, महानंदा तटबंध सुरक्षाकर्मी के साथ टीम बिल्डिंग हेड को लेकर बैठक किया. आपदा के समय एक दूसरे को सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया गया. इस मौके पर तटबंध सुरक्षा कर्मी लखन यादव, अनिरुद्ध कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
