राष्ट्रीय सब-जूनियर मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अदिति ने कांस्क पदक जीता

राष्ट्रीय सब-जूनियर मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अदिति ने कांस्क पदक जीता

By RAJKISHOR K | November 24, 2025 6:40 PM

कटिहार जवाहर नवोदय विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अदिति रानी, पिता विनोद कुमार साह ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अदिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि पर पटना में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह में उन्हें अवार्ड मेडल व 50 हजार की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रभारी बीएन कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अदिति को बधाई दी. उज्ज्वल भविष्य की कामना किया, शिक्षकों ने कहा कि अदिति ने अपने कठिन अभ्यास और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है. जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है. अपनी इस सफलता पर अदिति ने विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बृजेश कुमार तथा शिक्षक संतोष कुमार के प्रति विशेष आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है