बिहार महादलित आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताआसें में हर्ष

बिहार महादलित आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताआसें में हर्ष

By RAJKISHOR K | June 1, 2025 7:54 PM

कोढ़ा जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज ऋषि को बिहार महादलित आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद से ही उनके निज आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. सुबह से ही उनके परिचित, शुभचिंतक, ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ, मिठाइयां और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. मनोज ऋषि को यह महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में महादलित समाज का समुचित उत्थान और विकास अवश्य होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोज ऋषि हमेशा से ही समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाते रहे हैं. अब जब उन्हें महादलित आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, तो इससे समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर मनोज ऋषि ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के माध्यम से सरकार और समाज के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करेंगे. ताकि महादलित समाज की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है