कोढ़ा में हत्या से सनसनी: दोस्त को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप
कोढ़ा में हत्या से सनसनी: दोस्त को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप
– परमानंदपुर में शव पहुंचते ही मचा कोहराम, आरोपित रॉकी चौधरी फरार कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में 24 वर्षीय रूपेश ठाकुर की हत्या से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार तीन नवंबर की रात रूपेश अपने ही पड़ोसी रॉकी चौधरी उर्फ राहुल चौधरी के साथ घर से निकला था. दोनों ने रास्ते में मरंगा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भी भराया था. लेकिन इसके बाद रूपेश घर नहीं लौटा. अगले दिन चार नवंबर की सुबह पंजीपारा थाना पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया कि रूपेश की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने बताया कि रॉकी चौधरी रात में घर पर आया था. रूपेश को काम की बात कहकर अपने साथ ले गया. इसके बाद से वह फरार है. मृतक के भाई चुन्ना कुमार ठाकुर ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रॉकी चौधरी ने ही उसके भाई की हत्या की है. पांच नवंबर को जब शव गांव पहुंचा तो पूरे परमानंदपुर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
