हत्या के प्रयास के आरोपित को किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के आरोपित को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 7:36 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के एक मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. मामला कोढ़ा थाना कांड संख्या 376/17, 06 नवंबर 2017 का है. जिसमें हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सागरिक यादव उर्फ सामरिक यादव, पिता स्व गनौरी यादव, निवासी बड़ी भैंसदिरा, थाना बरारी के रूप में हुई है. पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया. विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझल्ला व उतरी लालगंज पंचायत के चार जगहों पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़कारण का शिलान्यास किया गया. बरझल्ला पंचायत के बुधनगर व उतरी लालगंज पंचायत के जोडंगा गांव में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निशा सिंह के द्वारा कहा गया कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है किमैं अपने विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को सभी तरह का सुविधा उपलब्ध करा सकूं. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष लड्डू सिंह, प्रखंड प्रमुख अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नारायण साह, विरेंद्र ठाकुर, निपम उपाध्याय, प्रहलाद शर्मा, पूर्व उप प्रमुख कृष्ण मोहन साह के साथ दर्जनों समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है