हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में आरोपित गिरफ्तार

हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में आरोपित गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | September 3, 2025 7:31 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित एससी/एसटी एक्ट में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नजरा चौकी मड़वा में की गयी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि कोढ़ा थाना कांड संख्या 192/25 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपित गंगाराम मंडल, पिता बौनू मंडल उर्फ बलदेव मंडल, नजरा चौकी मड़वा, थाना कोढ़ा निवासी को गिरफ्तार किया गया. उस पर हत्या का प्रयास, धारा 27 आर्म्स एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट की धाराएं लगी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था. सूचना मिलने पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी और गंगाराम मंडल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से पूछताछ की जा रही है. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है. थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है