पोखर में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत

पोखर में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:26 PM

डंडखोरा डंडखोरा पंचायत अंतर्गत पान टोला में सड़क के किनारे बनी पोखर में खेलने के दौरान डूबने के कारण दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर राजा उरांव के दो वर्षीय पुत्र आनंद कुमार खेलने के क्रम में अचानक पोखर में जा गिरा. जहां किसी तरह पोखर से ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर किया गया. उसके बाद बच्चे को स्थानीय डंडखोरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी डंडखोरा पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही डंडखोरा पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिला. लेकिन मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है. अजमेर खान ने बताया कि जैसे सूचना मिला. हम सभी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और उसे डंडखोरा स्वास्थ्य केंद्र ले कर गये. जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते है. इस बीच बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही भी गम में डूबा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है