धार में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत
धार में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत
कदवा कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच असियानी स्थित कामत टोला के समीप एक धार में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. गोपीनगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित असियानी ग्राम निवासी बिहारी शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सुबह के करीब आठ बजे जब मां अनोला देवी घर में खाना बना रही थी. तभी अभिषेक खेल रहा था. खेलते-खेलते वह घर के बगल में नहर में पुल के बगल में धार के किनारे चला गया. पैर फिसलने से नहर में चला गया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद, कदवा पुलिस ने मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. घटना को लेकर जदयू जिला महासचिव अंजार आलम, बीस सूत्री सदस्य ऋतुराज मिश्रा, चिराग आलम, संतोष शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने उचित मुआवजा देने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
