जी राम जी अधिनियम 2025 से संबंधित विशेष ग्राम सभा का आयोजन

जी राम जी अधिनियम 2025 से संबंधित विशेष ग्राम सभा का आयोजन

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 6:33 PM

हसनगंज जगरनाथपुर, कालसर, बलुआ, रामपुर व ढेरुआ पंचायतों में विकसित भारत रोजगार व आजीविका के लिए गारंटी मिशन जी राम जी अधिनियम 2025 से संबंधित जागरुकता को लेकर शुक्रवार को ग्राम सभा हुई. जगरनाथपुर पंचायत में मुखिया रीना देवी, कालसर पंचायत में मुखिया सागर यादव, बलुआ पंचायत में मुखिया कंदलाल मुर्मू, रामपुर पंचायत में मुखिया रानी देवी व ढेरुआ पंचायत में मुखिया रुस्तम अली की अध्यक्षता में जागरूकता को लेकर ग्राम सभा में ग्रामीणों को विकसित भारत जी राम जी योजना की जानकारी दी. कहा, भारत रोजगार व आजीविका के लिए गारंटी मिशन अधिनियम के तहत रोजगार की गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है. अब यदि मजदूरी भुगतान में विलंब होगा तो प्रत्येक विलंबित दिन का मुआवजा मजदूरी के साथ दिया जायेगा. कार्य योजना का निर्धारण अब ग्राम सभा में ही होगा. ग्राम पंचायत अपनी विकसित योजना तैयार करेगी. ग्रामीणों का सहयोग अनिवार्य होगा. अधिनियम के तहत सरकार ने मनरेगा के तहत कई नए नियम बनाये हैं.नए नियमों के तहत मजदूरों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी. साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने नए नियमों व योजनाओं की जानकारी को समझा और अपने सुझाव भी दिया. इस अवसर पर ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है