कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय संकीर्तन को निकाली शोभायात्रा
कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय संकीर्तन को निकाली शोभायात्रा
अमदाबाद प्रखंड के नव रसिया सीज गोपालपुर सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय एक नाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभायात्रा में 551 कुंवारी कन्या व श्रद्धालु महिलाओं में भाग लिया. कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर नवरसिया सीज गोपालपुर गांव का भ्रमण करते हुए हरदेव टोला गांव स्थित गंगा नदी में स्नान कर व कलश में जल भरकर पुन: मंदिर प्रांगण में पहुंचकर कलश को स्थापित किया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर 72 घंटे का एक नाम संकीर्तन का आयोजन किया है. उपलक्ष में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. नवरसिया सीज सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर से गांव एवं गोपालपुर चौक का भ्रमण करते हुए गंगा तट पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने कल में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में विधिवत कलश स्थापित किया. दयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, एनडीए प्रत्याशी शंभू सुमन मौके पर पहुंचे थे. बबलू मंडल, संजीव शाह, करण मानस, माथुर मंडल, शंकर मंडल सहित कई लोग मौजूद थे. प्रकाश मंडल, पप्पू मंडल, लड्डू मंडल, दिलीप मंडल, ताराचंद मंडल, संतोष मंडल, सुधीर मंडल, सचिन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह कमेटी के अन्य लोग विधि व्यवस्था को लेकर लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
