निकली तिरंगा यात्रा के दौरान लिया राष्ट्र का गौरव बनाये रखने का संकल्प

निकली तिरंगा यात्रा के दौरान लिया राष्ट्र का गौरव बनाये रखने का संकल्प

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 7:06 PM

कटिहार भारत स्काउट व गाइड जिला कटिहार के सहयोग से जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया. तिरंगा यात्रा भी निकाली गयी. तिरंगा यात्रा जिला स्काउट गाइड मुख्यालय माहेश्वरी एकेडमी कैम्पस से निकल कर सड़क के मुख्य मार्ग होते हुए इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई. जिला सचिव संजय कुमार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट राम बाबू, राज्य संगठन आयुक्त सह जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका कुमारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त काशी प्रसाद चौहान, जिला प्रशिक्षक संजय सिंह, रोवर लीडर सह एसोसिएशन ऑफ टॉप एचीवर स्काउट राजेश वर्मा, विद्यालय प्रधान विजय प्रकाश, शिक्षक सुजीत कुमार झा, स्काउट मास्टर सूरज कुमार के साथ साथ 40 स्काउट और 40 गाइड आदि की उपस्थिति रही. इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त सह जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका कुमारी के द्वारा तिरंगा प्रतिज्ञा भी सभी को दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है