जिला युवा उत्सव में जौहर दिखाने के लिए मिलेगा मंच
जिला युवा उत्सव में जौहर दिखाने के लिए मिलेगा मंच
– तैयारी में जुटी जिला प्रशासन कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि इस वर्ष भी युवा महोत्सव का आयोजन 28 व 30 नवंबर तथा एक दिसंबर को किया जायेगा. इस युवा महोत्सव में विभिन्न प्रकार की विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभागीय स्तर पर निर्धारित विधा में प्रथम आनेवाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समुचित तैयारी का निर्देश दिया. साथ ही तैयारी सिर्फ जिलास्तर पर ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. समीक्षा बैठक में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता ने युवा उत्सव को लेकर जारी विभागीय दिशानिर्देश से अवगत कराया 26 नवंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से इनोवेशन ट्रेक के तहत विज्ञान मेला का आयोजन 28 नवंबर को कटिहार इंजिनियरिंग कॉलेज होगा. जबकि चित्रकला प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता व वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. यह भी जानकारी दी गयी कि दिनांक 01-12-2025 को लोकगायन प्रतियोगिता व लोकगीत प्रतियोगिता सह इंजिनियरिंग पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन भी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. युवा महोत्सव के निमित्त इच्छुक प्रतिभागी अपनी चयनित विधाओ में भाग लेने के लिए निर्धारित निबंधन प्रपत्र भरकर कर मांगी गयी वांछित जानकारी एवं दस्तावेज को पूर्ण कर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय कटिहार मे अंतिम तिथि 26-11-2025 के अपराह्न तक जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
