शराब लदी पिकअप पलटी, लोगों ने जमकर की लूटपाट

शराब लदी पिकअप पलटी, लोगों ने जमकर की लूटपाट

By RAJKISHOR K | June 20, 2025 10:30 PM

प्राणपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया आदिवासी टोला गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर चौरी छिपे ले जा रहे विदेशी शराब का पिकअप वैन पलट गयी. पियक्कड़ों ने शराब की जमकर लूटपाट की. ग्रामीणों ने बताया कि विदेशी शराब लेकर चौरी छिपे ले जा रहे पश्चिम बंगाल कि ओर से तेज रफ्तार में कटिहार कि ओर जा रहे पिकअप वैन मवेशी बचाने के चक्कर में पलट गई. जिसे विदेशी शराब गड्डे में बिखर गया, विदेशी शराब को बिखरते देख कर दर्जनों पियक्कड़ों ने भरा हुआ विदेशी शराब का बोतल एवं कार्टून जिनको जितना मिला लेकर फरार हो गया. खबर मालूम होते ही प्राणपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पिकअप को अपने कब्जे में लेते हुए आगे कि करवाईं शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है