फरार अभियुक्त के घर ढोल नगाड़ों के साथ चिपकाया इश्तिहार

फरार अभियुक्त के घर ढोल नगाड़ों के साथ चिपकाया इश्तिहार

By RAJKISHOR K | October 9, 2025 6:52 PM

कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के सेमापुर कांड संख्या-332/16 के फरार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कप्तान के निर्देश पर सेमापुर थाना पुलिस ने न्यायालय से अपील कर आरोपित के घर पर गुरुवार को इश्तिहार चिपकाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी सेमापुर थाना कांड संख्या 332/ 16 धारा- 410/427/467/468/506/120(बी) आईपीसी के अभियुक्त राम पंडित पिता बासो पंडित, सकरैली, थाना बरारी सेमापुर निवासी फरार चल रहा था. उक्त मामले में एसपी के निर्देश पर सेमापुर पुलिस ने न्यायालय में अपील कर आरोपित के विरुद्ध इतिहास चश्पा तामिला कराया. न्यायालय के आदेश पर सेमापुर थाना पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ आरोपित अभियुक्त के घर पहुंचे. ढोल नगाड़े बजते हुए पुलिस पदाधिकारी ने आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान उसके घर के आगे लोगों की भीड़ जुट गयी थी. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अगर आरोपित शीघ्र ही आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके विरुद्ध कुर्की वारंट के आदेश की तामिला की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है