आरबीएचएम जूट मिल चालू कराने को उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आरबीएचएम जूट मिल चालू कराने को उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कटिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के पटना आवास पर उनसे मिलकर कटिहार जिले में उद्योग की स्थापना को लेकर शिष्ट मंडल के साथ पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. उद्योग मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, पांच सूत्री मांग पत्रों में भारत सरकार का एक आरबीएचएम जूट मिल की खाली 55 एकड़ जमीन पर नए सिरे से उद्योग लगाने की मांग की. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र का फोरलेन से कनेक्टिविटी जिससे कि बड़ी गाड़ी को औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र आने में कोई कठिनाई नहीं हो. 2016 से बंद औद्योगिक नीति सर्विस सुविधा को लागू करना, उद्यमियों को जमीन आवंटन के बाद किश्त देने में विलंब होने पर किस्त के अलावा विलंब शुल्क इंटरेस्ट से मुक्त करने का अनुरोध, औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के चारों ओर बाउंड्री वॉल, गार्ड रूम, सीसीटीवी कैमरा, उद्यमियों के सुरक्षा के लिए आउटपोस्ट नाका की स्थापना जैसे मांग भी शामिल है. जदयू के जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह बौआ, भाजपा के नगर महामंत्री मौसम कुमार सिंह, लोजपा आर जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विवेक सिंह राठौड़ थे. अध्यक्ष विकास सिंह ने भरोसा जताते हुए बताया कि डॉ दिलीप जायसवाल के उद्योग मंत्री बनने से निश्चित रूप से कटिहार जिला जो एक समय औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित थी इससे निजात उद्योग मंत्री के प्रयास से ही संभव होगा. उद्योग मंत्री को कटिहार के 8 जनवरी 2016 से बंद आरबीएचएम जूट मिल का एक बार निरीक्षण की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
