स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कर्मियों की हुई बैठक
स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर कर्मियों की हुई बैठक
हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज में शनिवार को स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य विभाग तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिया. साथ ही विभाग के निर्देश पर सभी सीएचओ व संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गैर संचारी रोग तहत क्षेत्र में स्क्रीनिंग का कार्य किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग तहत जारी गर्भवती महिलाओं का प्रसव स्वास्थ्य केन्द्र में कराने, महिला बंध्याकरण, बच्चों का विभिन्न प्रकार का टीकाकरण आदि निर्धारित कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल कराने को कहा गया. एएनएम को गांव-गांव जाकर इस कार्यक्रम को प्रचार-प्रसार करने एवं अपने-अपने ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
