गंगा नदी में डूबा मक्का लदा नाव, बाल- बाल बचे नाव पर सवार लोग
गंगा नदी में डूबा मक्का लदा नाव, बाल- बाल बचे नाव पर सवार लोग
कुरसेला गोबराही दियारा से मक्का का बोरा लेकर तीनघरिया घाट आ रहा नाव गंगा नदी में गुरूवार को डूब गया. जानकारी में बताया गया कि नदी के अंदर पेड़ के टुकड़े की ठोकर लगने से नाव में पानी भरने से नाव डूब गया. जानकारी अनुसार नाव पर तकरीबन डेढ़ सौ बोरा मक्का लदा था. नाव के बीच नदी में डूबने से अफरा- तफरी मच गयी. उस पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग तैर कर बाहर निकले. शोर होने पर दूसरा नाव नदी में पहुंचा. डूबे नाव पर लदे मक्का को छान कर निकाल कर दूसरे नाव पर रखा गया. इस घटना में किसी की डूबने की जानकारी नहीं है. इस तरह किसान का नदी में मक्का डूब कर बड़ी क्षति होने से बच गया. गोबराही दियारा में खेती करने वाले किसान फसल तैयारी के बाद मक्का को नाव से तीनघरिया, मलेनियां, खेरिया घाट लाकर और वहां से ट्रैक्टर से घर तक लाने का कार्य करते हैं. संयोग से गंगा नदी में नाव डूबने की बड़ी घटना टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
