आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई का किया गया आयोजन

आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:23 PM

कोढ़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छह से नौ माह की गर्भवती महिलाओं को सम्मानित कर गर्भावस्था के दौरान पोषण व स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर जागरूक किया. सीडीपीओ मनीषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शशि सिन्हा सहित अन्य महिला पर्यवेक्षिकाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति रही. शुरुआत परंपरागत तरीके से गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर और माथे पर टीका लगाकर की. सीडीपीओ ने महिलाओं को बताया कि प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट और वसा युक्त संतुलित आहार लेना जरूरी है. कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के रूप में फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, दालें और सूखे मेवे वितरित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है