आजमनगर से दमदमा को जोड़ने वाली सड़क पर 6 फीट से अधिक पानी
आजमनगर से दमदमा को जोड़ने वाली सड़क पर 6 फीट से अधिक पानी
आजमनगर आजमनगर प्रखंड मुख्यालय से आलमपुर व कनहरिया दियारा क्षेत्र से गुजरते हुए दमदम के रास्ते सालमारी को जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क का पहला हिस्सा प्रखंड मुख्यालय से एवं तटबंध को जोड़ने वाली सड़क पर पुल का निर्माण कार्य अब तक नहीं हुआ है. पुल निर्माण नहीं होने के कारण क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से रास्ता पुरी तरह से बाधित हो गया है. सड़क पर करीब 6 फीट तक पानी लग गयी है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने यहां करोड़ों रुपए खर्च कर उच्च स्तरीय पुल व सड़क का निर्माण तो कराया है. दमदमा से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ और आजमनगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने के लिए दियारा क्षेत्र होते हुए यह सड़क तटबंध तक जोड़नी थी. लेकिन प्रखंड मुख्यालय से अब तक जोड़ा नहीं जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
