बाढ़ से आठ प्रखंड के 6.14 लाख आबादी प्रभावित

बाढ़ से आठ प्रखंड के 6.14 लाख आबादी प्रभावित

By RAJKISHOR K | August 13, 2025 8:03 PM

– 111 विद्यालय व 82 आंगनबाड़ी केंद्र को अन्यत्र किया गया शिफ्ट कटिहार गंगा, कोसी, बरांडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कुरसेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही, समेली , कोढ़ा तथा प्राणपुर अंचलों के 57 पंचायतों के 485 वार्डों एवं चार नगर पंचायतों के 33 वार्डों के अब तक 614372 जन संख्या प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन की ओर बुधवार की शाम यह जानकारी मीडिया को दी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 29751 परिवारों को पॉलीथीन सीट अबतक उपलब्ध कराया जा चुका है. जबकि आवागमन बनाये रखने के लिए 100 नाव निःशुल्क परिचालित किये गये है. प्रशासन की ओर से यह दावा किया गया है कि मंगलवार को अमदाबाद अंचल में 28, कुरसेला अंचल में 33, मनसाही में पांच, मनिहारी में 19 एवं बरारी अंचल में 25 यानी कुल 110 सामुदायिक रसोई केंद्रों के माध्यम से 110479 व्यक्तियों को दो समय का भोजन कराया गया है. जबकि बुधवार को दिन में 171 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर भोजन खिलाया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नये चापाकल एवं शौचालय का अधिष्ठापन कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 49 कैंपों के माध्यम से 3025 व्यक्तियों का इलाज किया गया है. अब तक 1122 हेलोजन टेबलेट का वितरण किया गया है. साथ ही 25 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव मनसाही अंचल में किया गया. अमदाबाद अंचल में एक बोट एम्बुलेंस का परिचालन किया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, सालमारी, कटिहार तथा काढ़ागोला द्वारा लगातार तटबंधों पर पेट्रोलिंग किया जा रहा है. साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. पशुपालन विभाग के द्वारा 205 पशुपालकों को पशुचारा का वितरण किया गया. अब तक 1643 पशुओं का ईलाज किया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अनुसार अब तक 82 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शिक्षा विभाग के 111 विद्यालयों को सुरक्षित एवं ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर परिचालित कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है