पलंग के नीचे बने तहखाना से 338 लीटर शराब बरामद
पलंग के नीचे बने तहखाना से 338 लीटर शराब बरामद
– उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, एक तस्कर हुआ गिरफ्तार कटिहार उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने शहर के हरीगंज कोरिया पट्टी में शनिवार की रात छापेमारी कर पलंग के नीचे तहखाना बनाकर रखें 338 लीटर शराब बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद निरीक्षक सह प्रभारी उत्पाद विभाग कटिहार के नेतृत्व में कोरिया पट्टी में विक्की मंडल के घर में छापेमारी की.शुरुआत में उत्पाद विभाग की टीम के हाथ कुछ नहीं मिला. पलंग के नीचे बने तहखाना से 224 लीटर विदेशी शराब 114 लीटर बीयर किया बरामद उत्पाद विभाग की टीम की घर के भीतर छापेमारी जारी थी. शराब का कोई सुराग नहीं मिला. जब घर की बारीकी से जांच की गयी, तो पलंग के नीचे एक तहखाना मिला. तहखाने में सैकड़ों बोतलों में बंद विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. यह शराब अलग-अलग ब्रांड्स की थी. कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. शराब मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने विक्की कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. कहते हैं उत्पाद निरीक्षक विक्की मंडल लंबे समय से अवैध शराब तस्करी में संलिप्त था. उनके मुताबिक, तस्कर अब शराब छुपाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस छापेमारी में 224 लीटर विदेशी शराब एवं 114 लीटर बियर बरामद किया गया है. विभाग ने भी साफ किया है कि शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. आर्यन राज, उत्पाद निरीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
