बेवजह सड़क पर बाइक चलाने वालों से वसूला 20 हजार फाइन

कटिहार: बेवजह सड़कों पर मोटरसाइकिल से हुंकार भर रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन सही नहीं गुजरा. यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला. शहर के शहीद चौक पर यातायात प्रभारी प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत […]

By Prabhat Khabar | April 7, 2020 4:19 AM

कटिहार: बेवजह सड़कों पर मोटरसाइकिल से हुंकार भर रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन सही नहीं गुजरा. यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला. शहर के शहीद चौक पर यातायात प्रभारी प्रेम कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शहर में बेवजह मोटरसाइकिल से बाहर निकलने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की गयी. साथ ही जो लोग किसी कार्य के लिए भी बाइक लेकर घर से निकले थे. वे हेलमेट गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस और माक्स नहीं पहने थे. उस पर भी कार्रवाई की गयी.

कार्रवाई करते हुए 20 हजार ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही ऐसे चालकों को जुर्माना वसूलने के बाद सख्त हिदायत दी गई कि यदि आगे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा. यातायात प्रभारी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा.

लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. बैंक और मेडिसिन और घर का राशन खरीदारी का हवाला देने से काम नहीं चलेगा. यदि आप इस तरह के कार्य से घर से बाहर निकलते भी है तो हेलमेट ड्राइवरी लाइसेंस और गाड़ी के कागजात के अलावा माक्स लगाना भी बेहद ही अनिवार्य है. प्रभारी सिंह ने लोगों को साफ हिदायत दी कि यदि लापरवाही बरतेगे तो उस पर कार्रवाई होनी तय है. दूसरी तरफ शहर के शहीद चौक पर इस तरह के अभियान चलने से मोटरसाइकिल चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा.

Next Article

Exit mobile version