पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
कटिहार रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में 199.635 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार छापेमारी व चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. बुधवार को रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिम बंगाल से एक तस्कर पिकअप वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर रौशना थाना क्षेत्र के सीमा में प्रवेश कर रहा है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रौशना थाना पुलिस ने महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पश्चिम बंगाल की ओर से आती एक पिकअप को रोका. रोशना पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गुप्त तहखाना के अंदर भारी मात्रा में शराब थी. पुलिस ने उक्त गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के कुल 199.635 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने तस्कर अकबर नाट पिता हरि प्रसाद, गौशाला चौक वार्ड नं- दो, थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
