छह दिवसीय यज्ञ को ले 151 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

जिले के अमदाबाद प्रखंड के देवालक्ष्मीपुर कार्तिक महाराज मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री 108 कार्तिक पूजा 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है.

By RAJKISHOR K | November 4, 2025 7:10 PM

कटिहार. जिले के अमदाबाद प्रखंड के देवालक्ष्मीपुर कार्तिक महाराज मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री 108 कार्तिक पूजा 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. यह यज्ञ तीन नवंबर से नौ नवंबर तक किया जा रहा है. यज्ञ में 151 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. यज्ञ स्थल से निकल कर पोखर में जल भर कर गांव भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुंचे. सभी अपने-अपने कलश का पूजन किया. पांच नवंबर को अग्निवाश कीर्तन पूजन, छह से आठ नवंबर तक संध्या साढ़े सात बजे से प्रवचन प्रति दिन होगा. इसके कथा वाचक पंडित रवि कांत शास्त्री वृंदावन से आये हुए हैं. इसके मधुर कथा को सुन कर आनंद लेने की अपील की गयी है. इसके आयोजक सार्वजनिक कार्तिक पूजा समिति व समस्त देवालक्ष्मीपुर के ग्रामवासी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है