कटिहार : सेना की शहादत पर वोट मांग रही भाजपा : सिद्धू

बारसोई (कटिहार) : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बारसोई में कहा कि देश में पहले आतंकी हमला होता था व जवान शहीद होते थे, तो मंत्री इस्तीफा देते थे, पर अब मोदी सरकार में सेना की शहादत पर राजनीति होती है और वोट मांगे जाते हैं. मोदी ने नोट बदला, योगी ने शहर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 7:57 AM

बारसोई (कटिहार) : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बारसोई में कहा कि देश में पहले आतंकी हमला होता था व जवान शहीद होते थे, तो मंत्री इस्तीफा देते थे, पर अब मोदी सरकार में सेना की शहादत पर राजनीति होती है और वोट मांगे जाते हैं. मोदी ने नोट बदला, योगी ने शहर का नाम बदला और अब जनता सरकार बदल कर हिसाब चुकता कर देगी.