लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैगमार्च

कटिहार : आसन्न लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की कवायाद में जिला प्रशासन जुट गयी है. डीएम पूनम एवं एसपी विकास कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला गया. नगर थाना से फ्लैगमार्च निकलकर शहर के मुख्य मार्ग बाटा चौक्, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 7:51 AM

कटिहार : आसन्न लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की कवायाद में जिला प्रशासन जुट गयी है. डीएम पूनम एवं एसपी विकास कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला गया.

नगर थाना से फ्लैगमार्च निकलकर शहर के मुख्य मार्ग बाटा चौक्, न्यू मार्केट रोड, हरदयाल चौक, दुर्गास्थान चौक्, रामपाड़ा, महमूद चौक, चौधरी मुहल्ला, शिव मंदिर चौक्, दौलतराम चौक गोलछा कटरा चौक होते हुए पुन: शहीद चौक पर पहुंची.
फ्लैगमार्च को देखने के लिए लोगों की भीड़ सी उमड़ पड़ी और मार्च में शामिल आरपीएसएफ की पारा मिलिट्री फोर्स के जवान ने बड़ी मुस्तैदी के साथ मार्च किया. फ्लेग मार्च का उद्देश्य लोगों में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लॉ एंड आॅर्डर का पालन सुनिश्चित कराना था.

Next Article

Exit mobile version