बड़ा बाजार में 125वां होलिका दहन कार्यक्रम आज, तैयारी पूरी
बड़ा बाजार में 125वां होलिका दहन कार्यक्रम आज, तैयारी पूरी
कटिहार होली पर्व को लेकर जहां बाजार में पूरी तरह से रंग का परवान चढ़ गया है. दूसरी तरफ होलिका दहन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है. बड़ा बाजार में इस वर्ष 125 वां होलिका दहन करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बड़ा बाजार हाट होलिका दहन समिति की ओर से 13 मार्च के मध्य रात्रि होलिका दहन किया जायेगा. बड़ा बाजार हाट होलिका दहन समिति के संयोजक राजकुमार मुरारका ने बताया कि शहर के विद्वान पंडित राज कुमार शर्मा, पंडित जय प्रकाश पांडे की ओर से पूरे विधि विधान के साथ 13 मार्च को होलिका दहन पूजा संपन्न किया जायेगा. गुरुवार को सुबह 09:30 बजे स्तंभ रोपण किया जायेगा. रात्रि 11:35 बजे होलिका दहन किया जायेगा. इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से बड़ा बाजार में होलिका दहन किया जायेगा. बड़ा बाजार में होने वाले होलिका दहन शहर का सबसे भव्य होलिका दहन होता है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचाते है. जिसकी तैयारी में समिति के लोग पूरी कर ली है. होलिका दहन से पहले स्तंभ रोपण का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ किया जायेगा. होलिका दहन में सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन तो किया जाता है. लेकिन बड़ा बाजार में होने वाले होलिका दहन सबसे भव्य होता है. साथ ही यहां सभी समाज के लोग भाग लेते हैं. एक समय था कि पहले मारवाड़ी समाज के ही लोग शामिल होती थी. लेकिन अब सभी समाज के लोग अपनी भी सहभागिता निभाते है. इससे भी बड़ी बात है कि होलिका दहन में सबसे ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रहती है. बड़ा बाजार में होलिका दहन को लेकर अपना अलग ही इतिहास है. 125वां इस बार होलिका दहन समिति द्वारा किया जाने वला है. मारवाड़ी समाज के नवविवाहिता होलिका दहन के दिन होलिका का चार बार परिक्रमा करती है. सभी नवविवाहिता सजधज कर बड़ा बाजार होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है. महिलाएं होलिका दहन के दिन स्तंभ रोपण तक पूरी तरह से उपवास रखती है. स्तंभ रोपण होने के बाद पूजा अर्चना के बाद ही महिलाएं जल और भोजन ग्रहण करती है. होलिका दहन में बाजार में लगाये गये दुकानदारों की रहती है पूरी भागीदारी बड़ा बाजार में अन्य दिनों में पांव रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिलती हैं. लेकिन हर वर्ष होलिका दहन में पूरा बाजार होलिका दहन को लेकर खाली हो जाता है. बड़ा बाजार में सभी समुदाय के लोग अपनी दुकान लगाते हैं. लेकिन हर कोई होलिका दहन को लेकर पूरे परिसर को खाली करने में भाईचारा का मिसाल देते हैं. होलिका दहन के एक दिन पूर्व से ही बाजार के दुकानदार अपनी अपनी दुकान समेटकर पूरे परिसर को खाली कर देते हैं. पूर्व वार्ड पार्षद बुल्ली बजाज ने बताया कि बड़े ही आपसी भाईचारा माहौल में हर वर्ष होलिका दहन बड़ा बाजार में किया जाता है. इसको लेकर कई आयोजन भी किए जाते हैं. होली के मौके पर चंग के जरिए होली के उत्सव को और चार चांद लगाया जाता है. होलिका दहन मे लोग यहां झूमते नाचते और गाते हैं. पूरा माहौल होली के रंगों में रंग जाता है. ज्ञात हो की होलिका दहन में बड़ा बाजार में बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. चारों तरफ पुलिस बल और दंडाधिकारी की भी तैनाती रहती है. पूरे बड़ा बाजार परिसर को सजाया संवारा जाता है. जिससे वहां का माहौल पूरी तरह से होली के रंग में रंगीन नजर आता है. होलिका दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान भी अपनी अहम भूमिका निभाया है. इसके अलावा समिति के सचिव विश्वनाथ मुकीम, संयोजक राजकुमार मुरारका, गोपाल सुल्तानिया, मनोज रुंगटा, बुल्ली बजाज, अनिल चमरिया, पिंटू सुल्तानिया, राहुल मुरारका, चंचल सुल्तानिया, विमल सिंह बेगानी, चीकू अग्रवाल, ललित अग्रवाल, किशन जगनानी, नरेश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल आदि अपनी अहम भूमिका निभा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
