गहना चोरी करने वाली महिलाएं धरायीं, जेवरात बरामद

भभुआ थाने की पुलिस ने शहर से भारी मात्रा में ठगी के सोने-चांदी के गहने बरामद करते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है.

By PRABHANJAY KUMAR | March 18, 2025 8:47 PM

भभुआ सदर. भभुआ थाने की पुलिस ने शहर से भारी मात्रा में ठगी के सोने-चांदी के गहने बरामद करते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है. लाखों रुपये के बरामद सोने-चांदी के गहनों के साथ पकड़ी गयी महिलाओं से पूछताछ के बाद भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ बाजार स्थित तीन सोने चांदी की दुकानों पर छापा मारा गया. वहां देर शाम तक दुकानदारों से पूछताछ की जा रही थी. गहनों की ठगी और जालसाजी में धरायी दोनों संदिग्ध महिलाएं सास-पतोहू है और रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव की रहनेवाली बतायी जाती है. भभुआ थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई 13 मार्च को शहर में एक महिला से पांच लाख के गहनों की ठगी करने के मामले में संदिग्ध महिला को परिजनों द्वारा पहचान कर पुलिस को सौंपे जाने के बाद की है. गौरतलब है कि शहर के पोस्ट ऑफिस गली वार्ड 13 के रहनेवाले राजगृही तिवारी ने आवेदन देकर बताया कि 13 मार्च को ढाई बजे दिन में वह अपनी पत्नी बिंदु देवी के साथ एकता चौक से इ-रिक्शा पर बैठकर पूरब पोखरा बस स्टैंड जा रहा था. इसी दौरान रिक्शा रुकवाकर एक महिला बच्चे के साथ बैठ गयी और उसकी पत्नी के पास रखा पांच लाख रुपये का गहना जिसमें सोने का झुमका, मंगलसूत्र, मांगटीका, सोने का छठ का सूप, अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी का सामान था, जिसे चुरा लिया. = परिजनों के तलाश करने के दौरान महिला बाजार में धरायी इधर, 13 मार्च की हुई घटना के बाद महिला के परिजन सीसीटीवी आदि से इ-रिक्शे में बैठी महिला की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच सोमवार 17 तारीख को उक्त महिला परिजनों को बाजार में घूमते मिल गयी. इसके बाद परिजनों ने महिला को पकड़ लिया और उसे थाने लेते आये. यहां पकड़ी गयी महिलाओं से पूछताछ के बाद उनके डहरक स्थित घर से लगभग पांच लाख रुपये के गहने बरामद किये गये है. पुलिस लाखों रुपये के गहनों के साथ पकड़ी गयी दोनों संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ के बाद रामगढ़ बाजार में स्थित तीन सोने चांदी की दुकानों में छापेमारी की है, जहां देर शाम तक छापेमारी चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है