276 लाइसेंसधारियों का शस्त्र होगा जमा

भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले सभी लाइसेंसधारियों से किया गया स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:09 PM

= भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले सभी लाइसेंसधारियों से किया गया स्पष्टीकरण

= एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर शस्त्र का निबंधन होगा रद्द

= जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

प्रतिनिधि, भभुआ नगर

शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले जिले के 276 लाइसेंस धारियों का शस्त्र थाने में जमा लिया जायेगा. साथ ही शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों से स्पष्टीकरण किया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं देने पर सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्र का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा. इधर, शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद भी शस्त्र के भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले शस्त्र धारकों को शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने के लिए एक और मौका दिया गया था. इसके बावजूद भी शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का शास्त्र थाने में जमा होगा. साथ ही आदेश में कहा कि शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले सभी 276 शस्त्र धारकों से स्पष्टीकरण किया गया है और स्पष्टीकरण का जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं देने पर शस्त्र अनुज्ञप्ति का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा.

हथियार माल खाने में जमा कर थानेदार दें रिपोर्ट

जिला दंडाधिकारी ने शस्त्र के भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले सभी शस्त्रधारकों के शस्त्रों को माल खाने में जमा करते हुए रिपोर्ट देने के लिए संबंधित थाने के थानेदार को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि विभागीय आदेश के बाद भी जो शस्त्रधारी अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराये हैं, वैसे संबंधित सभी शस्त्रधारकों के शस्त्रों को माल खाने में जमा कराते हुए रिपोर्ट दें

= मोहनिया में 135, तो कुदरा में 92 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं

जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने आदेश में कहा है कि जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत रहने वाले 135 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की ओर से अपने शास्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है. कुदरा के 92, चैनपुर के 18, दुर्गावती के 12, भगवानपुर के 12, कुढ़नी के चार एवं कुछिला थाना के तीन शस्त्र धारकों ने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है. बता दें कि जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने शास्त्रों के भौतिक सत्यापन कराने के लिए बीते 27 फरवरी से 29 फरवरी तक तिथि निर्धारित की थी. इसके बावजूद भी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं करने पर जिला दंडाधिकारी की ओर से एक और मौका देते हुए छह व सात मार्च को तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद भी अपने शास्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले शस्त्र धारकों को तीसरी बार मौका देते हुए 12 अप्रैल व 13 अप्रैल को शास्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद भी अपने शस्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर जिला पदाधिकारी ने सभी 276 शस्त्रधारकों से स्पष्टीकरण मांगा है एवं अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई भी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version